करनाल: प्रदेश में अलग-अलग जगह पंचायत करने के बाद मंगलवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान का जवाब दिया जिसमें मनोहर लाल ने कहा था कि राकेश टिकैत यूपी में जाकर किसानों को समझाएं, हरियाणा को ना बनाएं कुरुक्षेत्र.
राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा में क्या बैन है क्या, मैं हरियाणा का ही तो ही हूं, पूरा देश है हमारा. हम कुरुक्षेत्र से माथे पर टीका लगाकर चले हैं. ये हरियाणा के किसान और नौजवान का आंदोलन है. आंदोलन के लिए सरकार को हमने दो अक्टूबर तक का समय दिया है. टिकैत ने कहा कि जो मेरे आंसू निकले थे, ये मेरे आंसू नहीं थे, ये भारत के किसान के आंसू थे.
ये भी पढ़ें-दीप सिद्धू की गिरफ्तारी पर करनाल पुलिस का बयान, दिल्ली पुलिस ने हमें नहीं दी कोई जानकारी