हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राकेश टिकैत ने सीएम खट्टर के बयान पर किया पलटवार - राकेश टिकैत हरियाणा

करनाल के घरौंडा के बसताड़ा टोल प्लाजा पर जनसभा के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है.

Rakesh tikait jansabha on karnal toll
Rakesh tikait jansabha on karnal toll

By

Published : Feb 9, 2021, 10:47 PM IST

करनाल: प्रदेश में अलग-अलग जगह पंचायत करने के बाद मंगलवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान का जवाब दिया जिसमें मनोहर लाल ने कहा था कि राकेश टिकैत यूपी में जाकर किसानों को समझाएं, हरियाणा को ना बनाएं कुरुक्षेत्र.

राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा में क्या बैन है क्या, मैं हरियाणा का ही तो ही हूं, पूरा देश है हमारा. हम कुरुक्षेत्र से माथे पर टीका लगाकर चले हैं. ये हरियाणा के किसान और नौजवान का आंदोलन है. आंदोलन के लिए सरकार को हमने दो अक्टूबर तक का समय दिया है. टिकैत ने कहा कि जो मेरे आंसू निकले थे, ये मेरे आंसू नहीं थे, ये भारत के किसान के आंसू थे.

राकेश टिकैत ने सीएम खट्टर के बयान पर किया पलटवार

ये भी पढ़ें-दीप सिद्धू की गिरफ्तारी पर करनाल पुलिस का बयान, दिल्ली पुलिस ने हमें नहीं दी कोई जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में संबोधित करते हुए कहा था कि कुछ आन्दोलनजीवी हैं. उस पर टिकैत ने कहा कि अगर भगत सिंह आन्दोलनजीवी थे तो हम भी हैं. अगर क्रांतिकारियों ने आंदोलन किए वो आन्दोलनजीवी हैं तो हम भी हैं.

दीप सिद्धू की गिरफ्तारी पर राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस जांच करेगी कि किसकी चाल थी. वहीं अगली बातचीत को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को अगर बात करनी होगी तो वो करेंगे.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने किसानों को जीव जंतुओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया: अभय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details