हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में बारिश ने मचाई तबाही, तैरकर सड़क पार कर रहे बच्चे

हरियाणा के करनाल में मानसून के दौरान उम्मीद से कम बारिश होने पर नगर निगम के अधिकारी इज्जत बचने से अपनी पीठ थपथपा रहे थे. लेकिन जाते-जाते मानसून ने नगर निगम के इज्जत की धज्जियां उड़ाकर रख (Rain in karnal) दी है. पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से कोई भी सड़क, गली या कोना ऐसा नहीं बचा है जहां एक से डेढ़ फीट पानी न भरा हो. कई जगह सड़कों बच्चे टायर की ट्यूब लेकर तैरने लगे.

water logging in karnal
करनाल में जलभराव

By

Published : Sep 23, 2022, 7:26 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में लगातार मूसलाधार बारिश (Rain in karnal) ने नगर निगम के अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी है. बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था न होने से सड़कें नदियां बन गई हैं. गली, नुक्कड़, कोने में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. करनाल में बारिश का कहर इतना ज्यादा बना हुआ है कि पैदल चलने वाले लोग भी अब प्रशासनिक अधिकारियों की लचर व्यवस्था के आगे नतमस्तक हो चुके हैं.

सीएम सिटी करनाल में बीते 48 घंटे से तेज बारिश हो रही है. बारिश की तस्वीरों में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि न सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी बारिश के पानी से परेशान हैं. तस्वीरों में एक ऐसा भी नजारा देखने को मिला जिसमे एक छोटा बच्चा सड़क में भरे लबालब पानी को तैरकर पार करता दिखाई दिया. वहीं दूसरी ओर दुकानदारों ने जलभराव (water logging in karnal) के कारण ग्राहक न आने से अपनी परेशानी को भी जाहिर किया है. लोगों का कहना है कि बारिश ने जिले में तबाही मचा दी है.

करनाल में जलभराव से दुकानदारों को हो रही परेशानी

दुकानदारों को हो रही परेशानी:दुकानदार मनमोहन सिंह ने बताया कि जब से उन्होंने कमेटी चौक पर दुकान की है, तब से यही देख रहे हैं. जरा सी बारिश से सड़क पर पानी भर जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों में आज तक नगर निगम (Karnal Municipal Corporation) इसका सुधार नहीं कर पाई. पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है. दुकानों के आगे सड़क में पानी भरा हुआ है. सड़क पर पानी भरे होने से कोई ग्राहक दुकान पर नहीं आ रहा है.

सड़कें बनी नदियां

बारिश ने दुकानदारी की ठप: रेलवे रोड स्थिति दुकादार राजेन्द्र ने बताया कि पूरे शहर में यही हाल है. करनाल में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. अगर 30 मिनट भी बारिश हो जाए तो सड़कों पर पानी भर जाता है. पानी निकासी व्यवस्था करनाल में पूरी तरह से ठप है. कोई अधिकारी इस पर सुध नहीं लेता है. कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत भी दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. बरसात के कारण उनकी दुकानदारी ठप हो गई है.

करनाल में जलभराव
चार घंटे तक नहीं निकलता पानी: दुकानदार ने बताया कि अगर हल्की सी बारिश हो जाए तो चार घंटे तक पानी नहीं निकलता (water logging in haryana) है. कहने को तो करनाल सीएम सिटी है. हल्की से बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो जाता है. शहरों की बात करें तो कहीं पर भी इतनी देर बारिश का पानी भरा नहीं होता. सीएम सिटी करनाल अब प्रदेश में पानी की वजह से मसहूर हो रहा है. उनके साथ साथ लोगों को भी आने जाने में काफी दिक्कतें आती हैं. इतना बुरा हाल है कि सड़क से कोई भी पैदाल नहीं गुजर पाता. हर रोज कोई न कोई चोटिल हो रहा है. पानी भरा रहने से वाहन चालकों को गड्ढे दिखाई नहीं देते और वह चोटिल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें-भारी बारिश से नूंह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे में फंसा कंटेनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details