हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

CAA विरोध प्रदर्शन की आंच पहुंची करनाल, प्रदर्शनकारियों ने कानून वापस लेने की मांग की

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन की आंच सीएम सिटी करनाल में भी पहुंच गई है. यहां विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कमेटी चौक पर धरना प्रदर्शन किया.

protest against CAA karnal
protest against CAA karnal

By

Published : Dec 20, 2019, 9:59 PM IST

करनाल: पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगह ये प्रदर्शन हिंसक भी हो गए हैं. पूरे देश में अब तक इन हिंसक प्रदर्शनों में 6 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं अब इस विरोध की चिंगारी करनाल भी पहुंच गई है.

करनाल में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कमेटी चौक पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. देशभर में अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों पर हो रहे लाठीचार्ज की सभी संगठनों ने घोर निंदा की है.

करनाल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किया गया प्रदर्शन.

विभिन्न संगठनों के लोगों का कहना था कि हमारी कोई भी मांग नहीं है और सिर्फ हमारी एक ही मांग है जो ये कानून सरकार लेकर आई है इसको कैंसिल किया जाए. जिसकी वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है.

इस कानून को सरकार को खत्म करना चाहिए. सरकार ने ये कानून लाकर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी के बीच में दीवार खड़ी करने की कोशिश की है. हम आपस में इकट्ठा रहते हैं और हमारी एक ही मांग है कि हमें इकट्ठा ही रहने दीजिए और ये कानून वापस लीजिए.

ये भी पढ़िए:सोहनाः घर में घुसकर तीन युवकों ने की महिलाओं से मारपीट और चेन स्नेचींग, मामला सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details