हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुवाणी से सराबोर हुई कर्णनगरी, श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर समागम का आयोजन - करनाल समाचार

सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर करनाल में खास आयोजन किया गया. श्री गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ किया गया.

prakash parv celebration cm city karnal

By

Published : Nov 12, 2019, 11:20 PM IST

करनाल: विश्वभर में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया गया. करनाल में भी प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा डेरा कार सेवा कलंदरी गेट पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया और गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में एक सुंदर दरबार सजाया गया, इस दरबार में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी विराजमान किए गए.

श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार
गुरुद्वारे में मात्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं, जिसमें महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों सहित तमाम लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया.

गुरु की महिमा का गुणगान
इस मौके पर श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए रागी-ढाडी, कथा वाचक, चेतना जत्था और स्कूली बच्चों ने श्री गुरुनानक देव जी महाराज जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए रागी जत्था गुरप्रीत सिंह ने जैसे ही गुरु की महिमा का गुणगान किया तो संगत झूम उठी. ढाडी जत्था गुरमेल सिंह अंबाला वाले, सूबा सिंह एवं गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गायन किया.

गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व पर समागम का आयोजन, देखें वीडियो

डीजीपी पहुंचे दरबार साहिब
इस मौके पर एडिशनल डीजीपी अरशिंदर सिंह चावला ने भी दरबार साहिब पहुंचकर मात्था टेका और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. डेरा कार सेवा के प्रमुख सेवादार बाबा सुक्खा सिंह, इंद्रपाल सिंह, हरप्रीत सिंह नरूला और रतन सिंह सग्गू ने एडिशनल डीजीपी हरमिंद्र सिंह चावला को स्मृति चिन्ह और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:-गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव, करनाल में अखंड पाठ का आयोजन

रक्तदान शिविर का आयोजन
श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बाबा सुक्खा सिंह जी ने किया. एक अन्य कार्यक्रम में स्कूल से आए बच्चों ने श्री गुरु नानक देव जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्रदर्शनी लगाई.

निर्मल कुटिया में 51 अखंड पाठ
इसके अलावा निर्मल कुटिया में भी तीन दिवसीय समागम का समापन किया गया. जिसमें 51 अखंड पाठ रखे गए थे. भोग डाला गया और आरती की गई. इस मौके पर संत बाबा रामसिंह जी ने कथा से संगत को निहाल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details