हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: पुलिस ने 6 घंटे में सुलझाया राजीव गुप्ता मर्डर केस, तीन आरोपी गिरफ्तार - करनाल

बताया जा रहा है कि गुप्ता की हत्या उनके पुराने कर्मचारी ने ही की है. घटना का मुख्य कारण एक पूर्व कर्मचारी पवन को नौकरी से निकालना था. जिसने बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर राजीव गुप्ता को गोली मार दी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 7, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 8:56 PM IST

करनाल: डॉ. राजीव गुप्ता हत्‍याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात के 6 घंटे में ट्रेस कर हरियाणा-यूपी सीमा से स्विफ्ट गाड़ी में तीनों आरोपियों को काबू किया है.

पूर्व कर्मचारी ही निकला कातिल!

बताया जा रहा है कि गुप्ता की हत्या उनके पुराने कर्मचारी ने ही की है. घटना का मुख्य कारण एक पूर्व कर्मचारी पवन को नौकरी से निकालना था. जिसने बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर राजीव गुप्ता को गोली मार दी.

ऐसे किया था मर्डर

बता दें कि इस घटना को अंजाम तीन लोगों ने दिया है. बदमाश बाइक से आए थे और उन्होंने डॉक्टर पर तीन गोलियां चलाई. इसके बाद डॉक्टर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. तीनों बदमाश गोली मारने के बाद मौके से भागने में सफल हो गए थे. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए सिर्फ 6 घंटे में मामले को ट्रेस करते हुए मुख्य आरोपी पवन सहित तीनों आरोपियों को हरियाणा-यूपी सीमा से स्विस्ट कार में हत्यारों सहित काबू किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

पुलिस ने किया वारदात का खुलासा

पुलिस महा निरीक्षक योगेंद्र नेहरा ने बताया कि पुलिस ने हत्या के चंद घंटों बाद ही मामले का खुलासा कर हत्या आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. एसपी सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अभी और जानकारी हासिल की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत ने कानून व्यवस्था को लेकर CM पर उठाए सवाल, बोले- किसी और को सौंप दें गृह मंत्रालय

मुख्यमंत्री मनोहर लाल निवास स्थान पर पहुंचे

गौरतलब है कि शहर के माने हुए डॉक्टर राजीव गुप्ता पिछले कई सालों से करनाल में अपना अस्पताल चला रहे हैं. उनका करनाल में एक नाम है और सामाजिक रूप से भी शहर में उपलब्ध रहते थे, जिसको लेकर कई राजनीतिक नेताओं के साथ भी उनके अच्छे संबंध थे. कल शाम जहां इनेलो नेता अभय चौटाला मौके पर पहुंचे तो वहीं आज सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी डॉ. गुप्ता के निवास स्थान पर पहुंचे और परिवारवालों से मिलकर इस दुख की घड़ी में उनको सांत्वना दी.

तंवर ने बोला हमला

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सीएम मनोहर को घेरा है. उन्होंने डॉक्टर राजीव गुप्ता की हत्या पर दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने मनोहर लाल खट्टर को कमजोर मुख्यमंत्री करार दिया. वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला भी डॉक्टर राजीव गुप्ता के परिवार से मिले.

Last Updated : Jul 7, 2019, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details