करनाल:हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में जवान मुकेश कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर गया. आनन फानन में उसे पहले करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया लेकिन बाद गुरुग्राम के मेदांता रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत (Police Jawan died In Karnal Police Academy) हो गई. मृतक मुकेश कुमार भिवानी जिले के गोकलगढ़ गांव का रहने वाला था. मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. मृतक मुकेश पुत्र मूर्ति राम (बेल्ट नम्बर2/854) IRB में हेड कांस्टेबल के प्रमोशन के लिए लेयर कोर्स की ट्रेनिंग कर रहा था.
डीआईजी मधुबन पुलिस अकादमी (Karnal Madhuban Police Academy) अरुण नेहरा ने बताया कि प्रमोशन के लोअर कोर्स ट्रेनिंग पर आए जवान मुकेश की छत से गिरने से मौत हुई है. जवान भिवानी का रहने वाला था. 2 दिन पहले मृतक जवान के पिता की मौत हो गई थी. जिसके चलते वह छुट्टी पर जाना चाहता था. उन्होंने बताया कि अन्य जवानों ने जानकारी दी है कि पुलिस अकादमी का इंस्ट्रक्टर उसे छुट्टी नहीं दे रहा था. जवान ने ज्यादा छुट्टी की मांग की थी इसलिये उसे छुट्टियां नहीं दी जा रही थी.