करनाल:सीएम सिटी करनाल में महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक रेखा रानी व उनकी टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने पहले तो पबजी गेम के माध्यम से एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की. फिर लड़की की प्राइवेट फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर (Private photo and video viral on social media) दी. टीम ने 14 अक्टूबर को आरोपी बजजिंद्र सिंह वासी गांव तलवाड़ा खुर्द, ऐलनाबाद जिला सिरसा को उसके गांव से गिरफ्तार किया है.
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने पबजी गेम खेलने के दौरान करनाल की नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी. जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई. जब इसका पता परिजनों को चला तो उन्होंने बातचीत करने से मना कर दिया. जिसके कारण लड़के ने लड़की व उसके परिजनों को बदनाम करने की नियत से लड़की की वीडियो व फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी (Private photo and video viral on social media) थी. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.