हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Karnal Crime news: पबजी खेलते हुए लड़की से की दोस्ती, प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर किए वायरल - Police Arrest Accused of Making Private Pics

करनाल पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (vulgar photo of girl viral on social media) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लड़की को बदनाम करने की नियत से उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी.

Private Pics Viral In Karnal
Karnal Crime news: पबजी खेलते हुए लड़की से की दोस्ती, प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर किए वायरल

By

Published : Oct 16, 2022, 9:50 AM IST

करनाल:सीएम सिटी करनाल में महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक रेखा रानी व उनकी टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने पहले तो पबजी गेम के माध्यम से एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की. फिर लड़की की प्राइवेट फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर (Private photo and video viral on social media) दी. टीम ने 14 अक्टूबर को आरोपी बजजिंद्र सिंह वासी गांव तलवाड़ा खुर्द, ऐलनाबाद जिला सिरसा को उसके गांव से गिरफ्तार किया है.

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने पबजी गेम खेलने के दौरान करनाल की नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी. जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई. जब इसका पता परिजनों को चला तो उन्होंने बातचीत करने से मना कर दिया. जिसके कारण लड़के ने लड़की व उसके परिजनों को बदनाम करने की नियत से लड़की की वीडियो व फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी (Private photo and video viral on social media) थी. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.

इस वारदात के संबंध में करनाल ही रहने वाले लडकी की मां के ब्यान 10 अक्टूबर को आरोपी उपरोक्त के खिलाफ नामजद महिला थाना करनाल में धारा 509 आईपीसी व 67, 67ए, 67बी, आईटी एक्ट व 12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

करनाल पुलिस की आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपके बच्चे मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं तो उनकी निगरानी अवश्य करें. उनको मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया व ऑनलाइन गैमों के बारे में उनके फायदे व नुकसान आदि से अवगत कराएं. उन्हे बताएं कि किस प्रकार आजकल साइबर अपराध बढ़ रहा है और किन-किन सावधानियों को बरतकर ऐसे अपराधियों से बचा जा सकता हैं. समय-समय पर अपने बच्चों की काउंसलिंग भी कराते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details