हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ग्रामीणों ने शहीद जवानों के परिवार की आर्थिक मदद का लिया संकल्प, कहा- हर हाल में हम करेंगे देश की सेवा - संकल्प

सीएम सिटी के गांव टपरियों के लोगों ने देश प्रेम का जज्बा दिखाया और पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार की आर्थिक मदद करने का संकल्प लिया.

देशभक्ति के नारे लगाते लोग

By

Published : Mar 1, 2019, 11:47 AM IST

करनाल: देश के मौजूदा हालात को देखते हुए हर कोई चाहे वो बच्चा हो, बड़ा हो या फिर बूढ़ा हर कोई देश के लिए जान न्यौछावर करने को तैयार है. इसी कड़ी में सीएम सिटी करनाल के गांव टपरियों में भी देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला. जहां लोगों ने पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार की आर्थिक मदद करने की कसम खाई.

युवाओं में दिखा देशभक्ति का जज्बा

गांव के युवा सीमा पर लड़ने को तैयार
इतना ही नहीं गांव के युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा कि 'पाक' अपनी 'नापाक' हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा. देश सेवा के लिए हम भी सीमा पर लड़ने को तैयार हैं चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए.

देशभक्ति के नारे लगाते लोग

पाकिस्तान से नहीं होनी चाहिए बातचीत
वहीं गांव के एक बुजुर्ग ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब बातचीत नहीं होनी चाहिए. बल्कि उसका खात्मा करने का समय आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details