करनाल: जहां कोरोना ने पूरे विश्व में हड़कंप मचाया हुआ है और लोगों को भयभीत किया हुआ है वहीं केंद्र सरकार और सभी राज्यों की सरकारें अपने-अपने हिसाब के मुताबिक कोरोना से लड़ने के लिए कदम उठा रही हैं.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम ठीक 5:00 बजे थाली व ताली बजाकर उन लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए अपील की गई थी जो लोग इस घड़ी में भी बिना किसी परवाह के अपने कर्तव्य का पालन करते हुए ड्यूटी दे रहे हैं.
करनाल में लोगों ने इस तरह किया सुरक्षाकर्मियों का आभार व्यक्त. सीएम सिटी करनाल में ठीक 5:00 बजते ही लोगों ने अपने घरों के बाहर आकर ताली, थाली, शंख व घंटी बजाते हुए एकजुटता का परिचय देते हुए ये बताया कि हम सब भारतवासी एक हैं और हम सब मिलकर इस बीमारी के खिलाफ लड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः-जनता कर्फ्यू के दौरान रोहतक में सड़कें दिखी खाली
स्थानीय निवासी श्याम बोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बहुत बढ़िया शासक हैं जिन्होंने जनता कर्फ्यू की अपील कर और इसके बाद शाम 5:00 बजे सभी लोगों को थाली और ताली बजाने के लिए कहा था ताकि उन लोगों का भी हौसला बढ़ सके जो लोग ऐसी स्थिति में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
जनता कर्फ्यू के दौरान हम सभी ने तालियां बजाकर उनका आभार व्यक्त किया. इसके लिए हम सभी शहरवासी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम उन लोगों का धन्यवाद करते हैं जो इस घड़ी में भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इस ड्यूटी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः-कैथल के लोगों ने ताली बजाकर कोरोना कमांडर का किया सम्मान