करनाल: गांव रसूलपुर में बच्ची का अपहरण करने के शक में एक व्यक्ति की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी नशे की हालत में था और वो करीब चार साल की बच्ची को उठाकर ले जा रहा था, जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों ने बच्ची के अपहरण करने के आरोप लगाए हैं. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक आदमी को पकड़े हुए हैं. उनके पास एक बैग भी है, जिसकी वे तलाशी लेते हैं. लोग आरोपी व्यक्ति को जमीन में घसीट भी रहे हैं. लोग उससे पूछताछ भी करते देखे जा सकते हैं. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी करनाल का रहने वाला बताया जा रहा है.