करनाल:इंद्री में प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने को लेकर नगर पालिका इंद्री द्वारा बुधवार को पंकज राइस मिल को सील कर दिया गया. ये कार्रवाई बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर की अध्यक्षता में की गई. इस कार्रवाई के लिए बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था.
बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कई बार राइस मिल मालिक को नोटिस भी दिया जा चुका था. प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने के कारण इस राइस मिल को सील किया गया है. पंकज राइस मिल पर नगर पालिका का 15 लाख प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था.
वहीं नगर पालिका सचिव देवेंद्र नरवाल ने बताया कि इसके अलावा गोल मार्केट में चार दुकानों को भी सील किया गया है. ये दुकान नगर पालिका की अपनी निजी प्रॉपर्टी हैं, जोकि बोली पर किरायेदारों को दी गई थी, लेकिन लंबे समय से ये किराएदार नगर पालिका का किराया नहीं दे रहे थे.