हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल पंचायती राज विभाग के जेई को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने पकड़ा - JE accused of taking bribe in Karnal

करनाल विजिलेंस टीम ने पंचायती राज विभाग के जेई (Karnal Panchayati Raj Department) को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जेई पर ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर घूस लेने का आरोप है.

Karnal Panchayati Raj Department
Karnal Panchayati Raj Department

By

Published : Oct 4, 2022, 10:34 AM IST

करनाल: हरियाणा में भ्रष्टारियों पर विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में विजिलेंस टीम ने पंचायती राज विभाग (Karnal Panchayati Raj Department) के जेई को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी आनंद प्रकाश एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में हजारों रुपये की घूस ले रहा (JE accused of taking bribe in Karnal) था.


CM सिटी में रिश्वतखोर DTP, तहसीलदारों और कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद अब पंचायती राज विभाग का जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी JE आनंद प्रकाश (53 वर्ष) रोहतक के निदाना गांव का रहने वाला है. वह करनाल के खंड विकास व पंचायत अधिकारी कार्यालय में JE के पद पर तैनात है.

करनाल विजिलेंस टीम के इंचार्ज सचिन ने बताया कि नरेश कुमार एक ठेकेदार से आरोपी JE आनंद प्रकाश निर्माण कार्य के बिल पास करने की एवज में 15 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था, जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता नरेश ने विजिलेंस को दी. इसके बाद टीम ने जेई को रिश्वत की 15 हजार की नकदी लेते आरोपी JE को काबू कर लिया. टीम ने आरोपी JE के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. बता दें कि जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर लोगों ने भी भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का मन बना लिया है और निडर होकर शिकायत दे रहे हैं. शिकायतों पर हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो(Haryana State Vigilance Bureau)की टीम कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद पुलिस ने राजस्थान से साइबर ठग को किया गिरफ्तार, दो दिन की पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details