हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में पंचायत चुनाव, कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने की किरण चौधरी कार्यकर्ताओं के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत - हरियाणा विकास पार्टी

हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए करनाल से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने 'किरण चौधरी कार्यकर्ताओं के द्वार'' कार्यक्रम की शुरआत की है.

kiran chaudhary karyakataon ke dwaar
हरियाणा में पंचायत चुनाव

By

Published : Aug 28, 2022, 6:05 PM IST

करनाल :हरियाणा में पंचायत चुनाव के चलते राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता और विधायक तोशाम किरण चौधरी ने करनाल से ''किरण चौधरी कार्यकर्ताओं के द्वार'' (kiran chaudhary karyakataon ke dwaar) कार्यक्रम की शुरुआत की है. हरियाणा के सभी जिलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

हरियाणा में आने वाला समय चुनाव का (Panchayat elections in Haryana) है. सीएम सिटी करनाल में राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज होनी शुरू हो गई है. वहीं वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मेलजोल बढ़ाना तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बीते शनिवार को कुमारी शैलजा ने करनाल में पत्रकारवार्ता की. इसके साथ रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने करनाल स्थित मंगलसेन ऑडिटोरियम के मिराज हाल में 'किरण चौधरी कार्यकर्ताओं के द्वार'' कार्यक्रम की शुरुआत की.

हरियाणा में पंचायत चुनाव
पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ट कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने बताया कि 2005 में चौधरी बंसी लाल ने अपनी हरियाणा विकास पार्टी (Haryana Vikas Party) को कांग्रेस में विलय कर दिया था. उन्होंने कहा कि हमने बहुत साल कांग्रेस को दिए हैं. अब समय आ गया है कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से चर्चा करने और जोड़ने का काम किया जाए. किरण चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम हरियाणा के सभी जिलों में किया जाएगा, जिसकी शुरुआत करनाल से की गई है. उन्होंने बताया कि दो दिन का पड़ाव करनाल में ही रहेगा और लगभग 30 से 40 जगहों पर कार्यकर्ताओं के साथ खाट पर चर्चा होगी.

कांग्रेस वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने कहा कि आने वाली चार तारीख को राहुल गांधी और सोनिया गांधी की हल्ला बोल रैली (Congress Halla Bol rally) निकाली जाएगी. इस रैली में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सात तारीख को भारत जोड़ो आंदोलन की शुरुआत भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details