हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में टीचर्स द्वारा नशेड़ी ढूंढने का आदेश लिया गया वापस - करनाल नशेड़ी ढूंढ़ो टीचर्स आदेश

करनाल में जिला शिक्षा विभाग द्वारा टीचर्स को दिया गया नशेड़ी ढूंढने का आदेश वापस ले लिया गया है. इस अजीब फरमान पर अध्यापकों में रोष पनप रहा था जिसके बाद अधिकारियों ने यू-टर्न लेते हुए ये आदेश वापस ले लिया है.

karnal teachers to find drug addicts
karnal teachers to find drug addicts

By

Published : Aug 30, 2020, 9:17 PM IST

करनाल: समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय पर बैठक हुई थी, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. नशा मुक्त भारत अभियान में करनाल जिला भी शामिल है. ये अभियान मार्च तक चलेगा.

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि व महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए थे कि वे नशा करने वाले बच्चों और उनके क्षेत्र से संबंधित लोगों की सूचना जिला टास्क फोर्स कमेटी को दें, ताकि उन्हें खोजकर नशे से बचाया जा सके. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से शुक्रवार को पत्र जारी कर सभी स्कूलों के अध्यापकों की ड्यूटी लगाई कि एक सप्ताह के अंदर 40 नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूची बनाकर जानकारी दें.

करनाल में जिला शिक्षा विभाग द्वारा टीचर्स को दिया गया नशेड़ी ढूंढने का आदेश वापस ले लिया गया है.

इसके लिए प्रॉफोर्मा भी भेजा गया था. ये लेटर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर अध्यापकों के कार्य का खूब मजाक बनाया गया. शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लिया, जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से ये आदेश वापस ले लिया गया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस गांव में लोगों को मरने के बाद भी नहीं मिलता अपनों का कंधा, पर क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details