करनाल: सीएम सिटी में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज लूट, मारपीट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला करनाल के गांव हैबदपुर से सामने आया है जहां मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर हमला किया गया. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरसअल, हैबदपुर गांव के दो सगे भाइयों को बातचीत करने के लिए निगदू गांव बुलाया गया और उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने दोनों भाइयों पर लाठी डंडों और बर्फ की सिल्ली तोड़ने वाले सूए से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है.