हरियाणा

haryana

अंधकार में 'भविष्य': जिस स्कूल में सीएम ने डाला वोट उसका कट गया कनेक्शन, अंधेरे में पढ़ रहे बच्चे

By

Published : Dec 18, 2019, 9:05 PM IST

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के आवास के पास बने सरकारी स्कूल के बच्चे अंधेरे में पढ़ते हैं. बिजली का बिल नहीं भरने के कारण यहां का बिजली कनेक्शन निगम ने काटा हुआ है.

no electricity connection in government school
करनाल के स्कूल में बिजली

करनाल: शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण सीएम सिटी करनाल के प्रेम नगर हाई स्कूल के बच्चे बिना बिजली के पढ़ाई करने को मजबूर हैं. दरअसल स्कूल का बिजली का बिल 3 लाख 11 हजार रुपये पेंडिंग होने के कारण कई महीने पहले बिजली विभाग ने स्कूल का बिजली कनेक्शन काट दिया. जिसके कारण से बच्चे बिना लाइट के अंधेरे में पढ़ाई कर रहे हैं.

सीएम सीटी में अंधेरे में पढ़ते बच्चे, देखें वीडियो

सर्दी में खिड़की दरवाजे खोल कर करते हैं पढ़ाई

स्कूल में बच्चों की संख्या 550 है लेकिन बिजली नहीं होने के कारण सिर्फ 50 फीसदी ही विद्यार्थी पढ़ने आ रहे हैं. लाइट ना होने के कारण बच्चों को कमरे की खिड़कियां और दरवाजों को खोलना पड़ता है. सर्दी के कारण बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और बिना लाइट के बच्चों की आंखों में भी दिक्कत हो रही है.

स्कूल की प्रधानाचार्य शशिकांता ने बताया कि स्कूल की तरफ से बकाया बिल को लेकर कई बार आला अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया. हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्यार्थियों की समस्या का समाधान हो जाएगा.

सीएम ने इसी स्कूल में डाला था वोट

बिजली निगम ने कई महीने पहले ही बिजली का कनेक्शन काट दिया था, लेकिन चुनाव के दौरान उन्होंने 15 दिन के लिये बिजली का कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया था क्योंकि सीएम मनोहर लाल का वोटिंग बूथ इसी स्कूल में है. वो इस स्कूल में वोट डालने आये थे. इस कारण बिजली निगम ने स्कूल का बिजली कनेक्शन 15 दिन के लिये जोड़ दिया था.

टीचर अपने पैसों से खरीदते हैं डीजल
स्कूल अद्यापकों द्वारा अपने पैसे इक्कठे कर जरनेटर में तेल डलवा 2 घंटे के लिए स्कूल के जरूरी कामों को निपटाया जा रहा है. शिक्षा विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही के कारण स्कूल के बच्चे सर्दी में बिना बिजली के पढ़ाई कर रहे हैं. स्कूल द्वारा बार-बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी बिजली के बिल को भरा नहीं जा रहा. जिससे ये पता चलता है कि सरकार स्कूलों के स्तर को ऊचा उठाने की बात तो कर रही है लेकिन विभाग के अधिकारी सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कुरूक्षेत्र में भावांतर भरपाई योजना की पड़ताल, किसानों को नहीं मिल पा रहा योजना का ठीक से लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details