हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

क्लर्क भर्ती परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही, परीक्षार्थियों की बदल दी गई आंसर शीट, दोबारा होगी परीक्षा - hssc exam karnal

सीएम सिटी करनाल में क्लर्क भर्ती परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली. एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल में सभी परीक्षार्थियों की आंसर शीट ही बदल दी गई. जिसके कारण परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों में अफरा-तफरी मच गई. एग्जाम भी नहीं हुआ और 6 घंटे तक परीक्षार्थियों को अंदर रहना पड़ा.

क्लर्क भर्ती परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही

By

Published : Sep 22, 2019, 10:32 PM IST

करनाल:आज हरियाणा प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में हरियाणा एसएससी की ओर से क्लर्क भर्ती की परीक्षा थी. सीएम सिटी करनाल में भी परीक्षार्थी दूर दराज से परीक्षा देने के लिए पहुंचे. ऐसे में करनाल कुंजपुरा रोड स्थित एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल में सभी परीक्षार्थियों की आंसर शीट ही बदल दी गई. जिसके कारण एग्जाम देने आए परीक्षार्थियों में अफरा-तफरी मच गई. एग्जाम भी नहीं हुआ और 6 घंटे तक परीक्षार्थियों को अंदर रहना पड़ा.

अधिकारियों की बड़ी लापरवाही
परीक्षार्थियों का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है और एग्जामिनर ने भी जबरदस्ती साइन करने को कहा. अब दूर दराज से आए परीक्षार्थियों को वापस जाने में भी काफी देर हो गई. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं कईयों ने कहा कि अब रात के समय कहां जाएं.

देखें कैसे परीक्षार्थियों की बदल दी गई आंसर शीट

कल होगी परिक्षार्थियों की परीक्षा
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. डीएसपी वीरेंद्र सैनी का कहना कि ये जांच का विषय है लापरवाही तो हुई है और परीक्षार्थियों को भी इसमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं करनाल अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा दूसरा ऑप्शन दे दिया गया है. जिनकी आज परीक्षा नहीं हुई है, वो कल इसी समय इसी स्थान पर परीक्षा दे सकते हैं. सभी परीक्षार्थी हरियाणा एसएससी की साइट पर परीक्षा के बारे में अपडेट देख सकते हैं.

डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने क्या कहा देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details