करनाल:सीएम सिटी में अपराध की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. खबर है कि गांव संगोही में कुछ युवकों ने किशोर के सिर पर कढी मार कर उसकी हत्या कर दी.
वहीं सदर थाना पुलिस ने 15 हमलावरों को नामजद कर 25 के खिलाफ हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच में जुटी है.
करनालः मामूली झगड़े में 20-25 लोगों ने किशोर की पीट-पीट कर हत्या की - breaking news
गांव संगोही निवासी 15 साल के निखिल की 20 से 25 युवकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी और इसी में से किसी ने उसके सिर में कढी मार हत्या कर दी है.
मृतक निखिल
थाना सदर के अंर्तगत गांव संगोही निवासी 15 साल के निखिल की 20 से 25 युवकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी और इसी में से किसी ने उसके सिर पर कढी मारकर हत्या कर दी. बुरी तरह से घायल किशोर ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.