करनाल: अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर सीएम सिटी करनाल में सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ये सफाई कर्मचारी हर रोज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं. मंगलवार को करनाल नगर निगम के सभी सफाईकर्मियों ने नगर निगम परिसर में बैठक की और बैठक के बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों की मांग हैं कि उनकी तनख्वाह बढ़ाई जाए. इससे पहले भी वो मंत्री अनिल विज से बातचीत कर चुके हैं. विज ने इनकी मांगो को लेकर आश्वासन दिया था कि पूरी कर दी जाएंगी, लेकिन सरकार ने उनके साथ वादा खिलाफी की है. उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की है. साथ ही सरकार ने उनको कोरोना योद्धा का नाम तो दिया, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया.