हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों के खिलाफ नगर निगम ने कसा शिकंजा - करनाल नगर निगम आयुक्त प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर

करनाल नगर निगम आयुक्त विक्रम के निर्देश पर शहर के रेलवे रोड स्थित दिगम्बर जैन सोसाइटी मार्केट की करीब 45 दुकानों पर नोटिस लगा दिए गए और सोसाइटी को अगले तीन दिन की मोहलत देकर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स को भरने को कहा गया है.

Property tax defaulters
Property tax defaulters

By

Published : Mar 15, 2021, 7:22 PM IST

करनाल : सोमवार को करनाल नगर निगम आयुक्त विक्रम के निर्देश पर निगम की कर शाखा ने सोमवार को प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. इस दौरान शहर के रेलवे रोड स्थित दिगम्बर जैन सोसाइटी मार्केट की करीब 45 दुकानों पर नोटिस लगा दिए गए और सोसाइटी को अगले तीन दिन की मोहलत देकर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स को भरने को कहा है, नहीं तो अवधि बीत जाने पर सभी दुकानों को सील करने की चेतावनी दे दी गई है.

ये भी पढ़े- निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, भिवानी डाक विभाग दे रहा बैंकिंग सेवाएं

बता दें कि इस सोसाइटी की ओर नगर निगम का 1 करोड़ 15 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जो अब तक जमा नहीं करवाया गया है. खास बात यह है कि सरकार की 31 मार्च तक समस्त ब्याज की छूट का लाभ उठाकर सोसाइटी को मात्र 56 लाख रूपये ही भरने पड़ेंगे. दुकानो को सीलिंग से बचाने के लिए सोसाईटी को टैक्स अवश्य भरना पड़ेगा.

दिवार पर नोटिस चिपकाते कर्मी

दूसरी कार्रवाई में निगम की टैक्स ब्रांच ने कुंजपुरा रोड स्थित एक बिल्डिंग को सील कर दिया. इसकी ओर निगम का 13 लाख रूपये टैक्स बकाया है. सम्बंधित प्रॉपर्टी पर करीब 4-5 साल पहले बैंक ऑफ इंडिया हुआ करता था, परंतु पिछले कुछ समय से यह प्रॉपर्टी खाली पड़ी थी.

प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों के दुकानों पर लगाए जा रहे हैं नोटिस

ये भी पढ़े- पलवल: नंगला अहसानपुर गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

प्रॉपर्टी मालिक ने अभी तक टैक्स नहीं चुकाया है, जिसके चलते उसकी प्रॉपर्टी को सील किया गया. नगर निगम आयुक्त विक्रम ने इस तरह के सभी प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों से अपील की है कि वे बकाया प्रॉपर्टी टैक्स को निगम के खजाने में जमा कराएं और भारी-भरकम ब्याज माफी लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि यह छूट प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के हित में हैं, अन्यथा नगर निगम को प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई अमल में लानी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details