करनाल:सीएम सिटी करनाल के सेक्टर-8 में सुबह-सुबह गोलियां चलने से दहशत मच गई. कार सवार चार बदमाशों ने राइस शैलर के मालिक के घर गोलियां चलाई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति के घर पर गोलियां चली हैं वो राइस शैलर के मालिक के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं. पीड़ित सुभाष सिंगला ने बताया कि कार सवार चार बदमाशों ने पहले घर की घंटी बजाई. दरवाजा खोलने के लिए कोई आने ही वाला था, लेकिन उससे पहले ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.