करनाल: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. जिनमें से अभी 149 एक्टिव केस बातए जा रहे हैं. हरियाणा में कोरोना के 30 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कहर के चलते सरकार और प्रशासन शख्त दिखाई दे रहा है. वहीं करनाल में कोरोना के प्रकोप के चलते मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही प्रदेश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
करनाल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए दिखाई देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि आमजन को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए ये निर्णय लाया गया है. करनाल में प्रशासन ने सोमवार से मास्क नही पहनने वालें लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
CORONAVIRUS: करनाल में मास्क पहनना अनिवार्य,नहीं पहनने पर होगी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना वायरस के चलते लापरवाही बरती जा रही है. लोग ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही अपने हाथों को सैनिटाइज कर रहे हैं.जिसके चलते जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं.जिले में लोगों की लाहपवाही के चलते मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क ना पहनने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है. जिले में अखबार के साथ 4 मास्क जिला प्रशासन द्वारा भेजे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जींद में लॉकडाउन की पालना को लेकर नाके पर चली गोली
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. प्रशासन के आदेश के बाद भी कुछ लोग मास्क नही पहन रहे हैं. लोगों की सुरक्षा के चलते मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अगर कोई बिना मास्क पहने पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.