करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए है. शनिवार को रसिन गांव रविन्द्र कुमार और स्टाफ नर्स मीनू को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इन दोनों को 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन रहना होगा.
बता दें कि रविन्द्र कुमार के पिता ज्ञान सिंहकोरोना पॉजिटिव थे. उनका पीजीआई चंड़ीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. ज्ञान सिंह इलाज के दौरान संपर्क में आए बेटे और स्टाफ नर्स मीनू भी कोरोना की पॉजिटिव थी. अब दोनों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. दोनों की अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
कोरोना को हराने के बाद रविन्द्र कुमार ने कहा कि मैंने अपने पिता को कोरोना वायरस से खो दिया है और मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकता. रविंदर ने कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (KCGMC) से छुट्टी मिलने के बाद कहा कि उनकी लगातार दो रिपोर्ट्स नेगिटिव आई हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है.
केसीजीएमसी कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए, रविंदर ने कहा कि ये डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य लोगों के प्रयासों का नतीजा है कि जिसके कारण उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती. 'मैं डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस दर्दनाक समय के दौरान मेरा साथ दिया.' उन्होंने कहा, 'लोगों से घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है.'
वहीं, एक स्टाफ नर्स मीनू जिसको रविंद्र के पिता से कोरोना संक्रमण हुआ था को भी शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अशोक कॉलोनी में पहुंचने पर उनका फूलों के साथ स्वागत किया गया.
मीनू ने कहा कि मैं यहां एक मरीज की सेवा करते हुए संक्रमित हो गई थी, लेकिन कभी आशा नहीं खोई. डॉक्टरों और कर्मचारियों के सदस्यों ने साथ दिया. अब वो कोरोना से ठीक हैं. अब दोनों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का फायदा: पानीपत के क्राइम में 50 फीसदी की गिरावट