करनाल: कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों को परेशनी हो रही है. करनाल में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. लोग घरों में कैद हैं. लेकिन भूख के कारण करनाल के कैथल रोड पुल के नीचे रहने वाली दिहाड़ी मजदूर महिलाएं बाहर निकलने को मजबूर हो गईं.
वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने जब इनसे बात की और उन महिलाओं का बाहर निकलने का कारण जाना तो हकीकत ने रोंगटे खड़े कर दिए. महिला ने बताया कि घर में बच्चे भूखे हैं इसलिए वो बाहर मदद के लिए निकली हैं.
करनाल में लॉकडाउन से बढ़ी दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी महिला ने बताया कि उनके पार आटा, चावल नहीं है. उनकी परेशानी सुनने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने उनकी हर संम्भव मदद करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद समाजसेवियों को उन तक मदद पहुचाने का संदेश पहुंचाया गया.
आपको बता दें कि लॉकडाउन में अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है, स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. अगर आप करनाल में रहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर- 01844076099, 9466124730 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- टोहाना: कोरोना को लेकर जाखल-पंजाब सीमा पर नाकों का निरीक्षण