करनाल: कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए शुरू हुए किसान आंदोलन को आज (मंगलवार) को 11 महीने पूरे होने जा रहे हैं. हरियाणा में भी किसान आंदोलन को किसी न किसी तरह से जिंदा रखने की कोशिश है. इसी कड़ी में किसान नेता अब लखीमपुर खीरी घटना को लेकर फिर से किसानों को अलर्ट कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर आज सुबह 11 बजे दोपहर 2 बजे तक जिला स्तर पर किसानों के प्रदर्शन की अपील की है.
वीडियो में गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि सभी किसान साथियों से अनुरोध है कि लखीमपुर खीरी में हुए हत्याकांड के आरोपी अजय टेनी मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग और 3 काले कानूनों को रद्द करने और MSP की गारंटी कानून की मांग को लेकर आज होने वाले प्रदर्शन को पूरे देश में सफल बनाने का काम करें. चढूनी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.