करनाल:गत वर्ष हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 137 राजकीय विद्यालयों को संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा देकर सीबीएसई से संबद्ध किया था. सरकार का दावा था कि इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ वे सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो प्राइवेट स्कूलों में मोटी फीस देकर ही प्राप्त होती हैं. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के उन गरीब और मेधावी बच्चों को फायदा होगा जो प्राइवेट स्कूल की महंगी फीस नहीं भर सकते हैं, लेकिन करनाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल निसिंग (Karnal Model Sanskriti School) में शिक्षकों को शिक्षकों और सुविधाओं की कमी (lack of facilities in model school)से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में छात्र और अभिभावक अपनी फरियाद लेकर डीसी के दफ्तर पहुंच गए हैं.
स्कूलों में शिक्षकों की कमी- लगभग पूरा शैक्षिक सत्र बीतने को है. परीक्षाएं नजदीक हैं. कोविड के चलते स्कूल पूरी क्षमता के साथ नहीं चले. ऑनलाइन कक्षाएं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही हैं. अब जब स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुले हैं तो सरकार ने मॉडल स्कूलों में अध्यापकों को दूसरे विद्यालयों में भेज दिया. जिन स्कूलों में शिक्षकों को हटाया गया है, वहां नई नियुक्ति अब तक नहीं की गई है.
स्टूडेंट कैसे करें तैयारी-एग्जाम की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को जोरदार झटका लगा है. उनको समझ में नहीं आ रहा है कि वह अब परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें. सबसे ज्यादा परेशानी तो साइंस एवं कॉमर्स के स्टूडेंट की है, जिन्हें बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करनी है. सत्र के बीच में नए अध्यापक की नियुक्ति असंभव है, क्योंकि शिक्षकों की नई भर्ती के लिए अभी तक तो सरकार द्वारा कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है.
स्कूलों में सुविधाओं की कमी-शिक्षकों की कमी के साथ-साथ यह सरकारी मॉडल स्कूल अनेक परेशानियों से जूझ रहे हैं. सरकार इन विद्यालयों में दाखिले की संख्या में इजाफे को लेकर भले ही अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन जमीनी सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है. यह है कि इन विद्यालयों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए कमरों की व्यवस्था नहीं की गई है. स्मार्ट क्लासरूम तो अभी इन विद्यालयों के लिए सपना ही है. जहां स्मार्ट बोर्ड लगाए भी गए हैं, वहां उनकी संख्या विद्यार्थियों की तुलना में बहुत कम है. इसके अतिरिक्त विद्यालयों में कंप्यूटर उपलब्ध नहीं है, या खराब पड़े हैं.