हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, शैलजा बैल गाड़ी पर सवार होकर पहुंची जिला सचिवालय - करनाल कांग्रेस प्रदर्शन

करनाल में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बैल गाड़ी पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ जिला सचिवालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं.

karnal congress protest
karnal congress protest

By

Published : Jun 29, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 9:08 PM IST

करनाल: पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, आम आदमी का बढ़ते तेल के दामों को लेकर तेल निकल गया है. ऐसे में कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरने में जुटी हुई है. सोमवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ आवाज उठाई और पेट्रोल डीजल के दामों को कम करने की मांग की. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई.

बैल गाड़ी पर सवार होकर जिला सचिवालय पहुंची शैलजा

करनाल में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा बैल गाड़ी पर सवार होकर जिला सचिवालय पहुंची. वहीं बाकी कार्यकर्ता पैदल और घोड़ा गाड़ी पर सवार थे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इस मौके पर कुमारी शैलजा ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आम आदमी का बढ़ते तेल के दामों को लेकर तेल निकला गया है. कोविड-19 महामारी के चलते पहले से ही लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

करनाल में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, शैलजा बैल गाड़ी पर सवार होकर पहुंची जिला सचिवालय.

उन्होंने आगे कहा कि आज कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ करनाल, रोहतक, यमुनानगर, फरीदाबाद, सिरसा और अन्य स्थानों समेत पूरे राज्य में प्रदर्शन किया गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट के बावजूद केन्द्र सरकार दाम कम करके लोगों को फायदा पहुंचाने के बजाय पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में वृद्धि के बावजूद लोगों को राहत दी गई थी जबकि मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर कोरोना वायरस महामारी के चलते पहले से ही मुश्किलों का सामने कर रही आम जनता और किसानों पर बोझ डाल रही है.

ये भी पढ़ें-नियम भूले दीपेंद्र हुड्डा! प्रदर्शन में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

शैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले तीन हफ्तों से बार-बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. यदि ये बढ़ोतरी जारी रहती है, तो इससे मुद्रास्फीति बढ़ जाएगी, परिवहन महंगा हो जाएगा, पहले से ही खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और खराब हो जाएगी. इस तरह के कदमों से सरकार मुनाफाखोरी में लिप्त हो रही है और किसी को भी आत्मनिर्भर नहीं बनने दे रही. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि ने किसानों, आम नागरिकों, परिवहन क्षेत्र और मध्यम वर्ग सहित समाज के हर तबके को प्रभावित किया है. हम सरकार इन कीमतों में कटौती करने की मांग करते हैं.

लॉकडाउन के नियमों की उड़ाई धज्जियां

पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर किए गए कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई. इस प्रदर्शन के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखाई दिए तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की तो किसी ने भी पालना नहीं की. वहीं इन नियमों को तोड़ने में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी शामिल रही.

गौरतलब है कि पिछले 21 दिनों से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे थे और उसके बाद रविवार को पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े, लेकिन आज फिर से करनाल में 4 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल के रेट बढ़ने के बाद पेट्रोल की कीमत 78.16 पैसे प्रति लीटर ही गई है और 12 पैसे डीजल के दाम बढ़ने से डीजल का रेट 75.56 पैसे प्रति लीटर दाम हो गया है. आम आदमी को बढ़ते दामों से फिलहाल राहत नहीं मिल रही है. अब देखना ये होगा कि जनता को राहत देते हुए सरकार पेट्रोल, डीजल के दामों पर ब्रेक लगाने के लिए कोई कदम उठाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के नेताओं को कोरोना की नहीं, बरोदा उपचुनाव की है चिंता

Last Updated : Jun 29, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details