करनाल: पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, आम आदमी का बढ़ते तेल के दामों को लेकर तेल निकल गया है. ऐसे में कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरने में जुटी हुई है. सोमवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ आवाज उठाई और पेट्रोल डीजल के दामों को कम करने की मांग की. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई.
बैल गाड़ी पर सवार होकर जिला सचिवालय पहुंची शैलजा
करनाल में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा बैल गाड़ी पर सवार होकर जिला सचिवालय पहुंची. वहीं बाकी कार्यकर्ता पैदल और घोड़ा गाड़ी पर सवार थे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इस मौके पर कुमारी शैलजा ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आम आदमी का बढ़ते तेल के दामों को लेकर तेल निकला गया है. कोविड-19 महामारी के चलते पहले से ही लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आज कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ करनाल, रोहतक, यमुनानगर, फरीदाबाद, सिरसा और अन्य स्थानों समेत पूरे राज्य में प्रदर्शन किया गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट के बावजूद केन्द्र सरकार दाम कम करके लोगों को फायदा पहुंचाने के बजाय पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में वृद्धि के बावजूद लोगों को राहत दी गई थी जबकि मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर कोरोना वायरस महामारी के चलते पहले से ही मुश्किलों का सामने कर रही आम जनता और किसानों पर बोझ डाल रही है.
ये भी पढ़ें-नियम भूले दीपेंद्र हुड्डा! प्रदर्शन में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां