हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बारिश से खराब फसलों की होगी गिरदावरी, राज्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रदेश के पांच जिलों में बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिसे लेकर अधिकारी राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज के निर्देश पर फसलों का आंकलन कर रहे हैं और जहां भी फसलें खराब हुई है. वहां गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाएगा.

फसलों को बचाने के लिए राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने जारी किए निर्देश

By

Published : Jul 19, 2019, 9:14 PM IST

करनाल: प्रदेश में हो रही बरसात ने कई जिलों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिसे लेकर राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि जनता को हुए इस नुकसान से बचाया जाए. कर्णदेव कंबोज कहा कि बरसात एक प्राकृतिक आपदा है और इससे हरियाणा के 5 जिलों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और कैथल में फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

अधिकारी फसलों का कर रहे आंकलन
लोगों को इस मुसीबत से बाहर निकालने के लिए राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज के निर्देश पर अधिकारी फसलों का आंकलन कर रहे हैं. जहां भी किसनों की फसल खराब हुई है वहां गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

'बरसात का पानी नहीं होने दिया जाएगा व्यर्थ'
कर्णदेव कंबोज ने कहा कि सरकार बरसात के पानी से जमीन को रिचार्ज करने के इंतजामों के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है ताकि बरसात का पानी व्यर्थ बह कर नुकसान पहुंचाने के बजाय फायदेमंद साबित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details