हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

क्या इस विधानसभा चुनाव में आपसी टक्कर में है विपक्ष ?

हरियाणा के राज्य मंत्री कर्णदेव कंबोज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को किसी से चुनौती नहीं है. इस चुनाव में विपक्ष में आपस में ही चुनौती है.

karndev kamboj comments Opposition

By

Published : Sep 21, 2019, 11:23 PM IST

करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही बीजेपी ने चुनाव लड़ने की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. करनाल के इंद्री हलके के राज्य मंत्री कर्ण देव कंबोज ने कहा कि चुनाव आयोग ने जनता के विधानसभा चुनाव के इंतजार को खत्म करते हुए 21 अक्टूबर को मतदान की घोषणा कर दी है.

बूथ स्तर तक तैयार बीजेपी
उन्होंने कहा कि बीजेपी अबकी बार 75 पार करके फिर से मनोहर सरकार के नारे को साकार करेगी. इसके लिए बीजेपी की बूथ स्तर पर मजबूत से तैयारी चल रही है. बीजेपी को हरियाणा में विपक्षी दलों से कोई चुनौती नहीं है. विपक्षी दलों के बीच में दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर रहने में चुनौती चल रही है.

राज्य मंत्री कर्णदेव कंबोज का बयान

ये भी पढे़ं:-दिल्ली में BJP चुनाव समिति की बैठक, हो सकती है उम्मीवारों की घोषणा

लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने की इच्छा रखनी चाहिएि और इसी इच्छा के तहत टिकट भी मांगने चाहिए लेकिन पार्टी एक व्यक्ति को एक जगह से टिकट देती है और बाकी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को पार्टी के आदेश और निर्देश को मानना होता है.

'चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे'
उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी क्योंकि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों से बेहद खुश है, इसकी बानगी जन आशीर्वाद रथ यात्रा में जनता ने मुख्यमंत्री के समक्ष दिखाई थी.

हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम

  • 21 अक्तूबर को मतदान होगा
  • 24 अक्टूबर को मतगणना
  • 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
  • 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
  • 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
  • हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
  • 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
  • 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
  • उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
  • चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
  • उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
  • रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
  • फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
  • चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
  • सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
  • चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details