हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ऑपरेशन प्रहार: पुलिस ने कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर से बरामद की नशीली दवा और सिरप - असंध मेडिकल स्टोर पर छापा

ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस और ड्रग विभाग की मिली जुली कार्रवाई में करनाल के असंध हल्के में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर मालिक के गोदाम से भारी नशीली दवाई की खेप की बरामद की.

karnal police raid on medical store
karnal police raid on medical store

By

Published : Dec 9, 2019, 6:22 PM IST

करनाल:पिछले दिनों हरियाणा डीजीपी मनोज यादव ने ऑपरेशन प्रहार शुरू किया था. इस ऑपरेशन के तहत करनाल पुलिस और जिला औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा करनाल के असंध हलके के वार्ड-8 विश्वकर्मा कॉलोनी में एक मेडिकल स्टोर के गोदाम में छापा मारा. पुलिस को इस छापेमारी में 18500 नशीली अवैध गोलियां और 112 बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद मिले हैं.

4 दिन की रिमांड पर आरोपी

जिला औषधि नियंत्रक और पुलिस की टीम ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक रमन कुमार गर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है.

ऑपरेशन प्रहार: पुलिस ने कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर से बरामद की नशीली दवा और सिरप

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि असंध के आरोपी रमन कुमार का असंध बाजार में मेडिकल स्टोर है. आरोपी मेडिकल स्टोर में नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है. आरोपी नशीली अवैध दवा, गोलियां और सिरप गोदाम में रखता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी सुनील दहिया के साथ मिलकर छापेमारी की.

ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद: नेशनल हाईवे पर दिखा मौत का मंजर, वीडियो वायरल

पुलिस ने बरामद की अवैध दवाएं

पुलिस टीम आरोपी के घर और बाद में स्टोर पर पहुंची जहां आरोपी की नायब तहसीलदार रमेश कुमार के समक्ष जांच की गई, तो गोदाम में नशीली दवाइयां बरामद की गई. इसके साथ कोडीन सिरप की 112 बोतल भी टीम ने बरामद की. पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक सहित इस मामले से जुड़े एक अन्य व्यक्ति राकेश कुमार को उतर प्रदेश के मुजफरनगर से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details