करनाल: जिला करनाल की पुलिस टीमों द्वारा एक महिला सहित कुल दो नशा तस्करों को चरस व गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. थाना असंध की टीम द्वारा आरोपी दिलबाग उर्फ निटु वासी वार्ड न0.1 असंध को विश्वसनीय सूचना पर सालवन रोड असंध से काबू किया गया. आरोपी के कब्जे से 117 ग्राम चरस बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में भर्ती
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया. पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह नशा करने का आदी है और खुद के प्रयोग के लिए एक व्यक्ति से खरीदी थी. आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया.
दूसरे मामले में थाना रामनगर की टीम द्वारा एक महिला नशा तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. टीम द्वारा महिला सोनिया रामनगर करनाल को रामनगर के एरिया से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में महिला आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में किसानों ने बीजेपी नेता को गलियों में दौड़ाया, कपड़े फाड़ने की कोशिश की, वीडियो वायरल
पूछताछ में उस महिला आरोपी द्वारा खुलासा कि उसने इस गांजे को करनाल के ही एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर खरीदा था. जांच में आरोपी के खिलाफ वर्ष 2020 में एक मामला एनडीपीएस के तहत थाना रामनगर में दर्ज पाया गया. इसमें आरोपी जमानत पर बाहर चल रही है. उसको भी आज पेश अदालत किया गया.