करनाल: जिला पुलिस की सीआईए असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया है. बीती 18 अप्रैल को सीआईए असंध की टीम द्वारा आरोपी दरबारा उर्फ बारा वासी गांव खेडीसर्फली थाना असंध जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर गांव खेडीसर्फली के बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के कब्जे से 2 किलो 20 ग्राम चुरा पोस्त बरामद की गई. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.