करनाल: लॉकडाउन के कारण पूरे करनाल में पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाकाबंदी करके गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा सेक्टर-4 नाके पर गहनता से जांच की जा रही थी, उसी समय फौजी की वर्दी पहने एक व्यक्ति नाके से गुजर रहा था जो देखने में भी फौजी ही प्रतीत हो रहा था.
सेकटर-4 नाका इंचार्ज मुख्य सिपाही रोहताश व उनकी टीम को इस वर्दीधारी व्यक्ति पर शक हुआ तो उनके द्वारा इस व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई तो पुलिस टीम का शक सही निकला. आईडी मांगने पर वह अपनी आईडी नहीं दिखा पाया. पकड़े गए इस व्यक्ति ने आर्मी की वर्दी को अंबाला रेलवे स्टेशन से चोरी करने की बात कबूली है जिसके बाद पुलिस ने नकली फौजी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में दूसरे राज्य से आवाजाही पर पूर्ण रूप से लगा प्रतिबंध