हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फर्जी सब इंस्पेक्टर बन लोगों के साथ करता था ठगी, अब चढ़ा करनाल पुलिस के हत्थे - Karnal Police news

नकली सब इंस्पेक्टर बन लोगों को हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती करवाने का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.

Karnal
Karnal

By

Published : Mar 26, 2021, 2:01 PM IST

करनाल: गांव अराईपुरा जिला करनाल वासी रवि द्वारा थाना मधुबन में एक आरोपी द्वारा नकली पुलिस सब इंस्पेक्टर बन कर पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ऐंठने, धोखाधड़ी करने व रुपये वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के बारे में एक मामला दर्ज कराया गया था.

इसमें रवि उपरोक्त द्वारा आरोप लगाए गए कि आरोपी राजेश वासी गांव रतिया जिला फतेहाबाद कुछ दिन पहले उसके पास आया था और अपने आप को हरियाणा पुलिस में पी/एसआई भर्ती होने व एचपीए मधुबन में प्रशिक्षणरत होने का दावा करने लगा.

ये भी पढ़े- सिरसा: किसानों के समर्थन में दुकानदारों ने बाजार रखा बंद

आरोपी अपनी बड़े-बड़े लोगों के साथ जान-पहचान होने की बात कहकर पुलिस में भर्ती करवाने की बात कहने लगा. इससे रवि उसके झांसे में आ गया और उसे 3.5 लाख रुपये थमा बैठा. जब रवि को पुलिस में भर्ती नहीं कराया गया तो अपने साथ हुई ठगी का पता चला व रूप्ये वापिस मांगने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई.

तफ्तीश में थाना मधुबन की टीम द्वारा दिनांक 22 मार्च 2021 आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया गया व तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया. इस दौरान रिमांड में हुई पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह नकली सब इंस्पेक्टर बन लोगों को हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती करवाने का लालच देकर ठगी करता था और लोग भी सरकारी नौकरी मिल जाने की खुशी में मन चाहे रुपये देने को तैयार हो जाते थे.

ये भी पढ़े- निकिता तोमर हत्याकांड- पीड़ित पक्ष के वकील बोले, दोषियों के लिए करेंगे फांसी की मांग

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी दो मामले रतिया फतेहाबाद व एक मामला दौसा राजस्थान में नकली पुलिस कर्मचारी बन कर पुलिस में भर्ती करवाने के नाम रुपये हड़पकर धोखाधड़ी करने के दर्ज है. जिनमें आरोपी गिरफतार हो चुका है.

आरोपी के कब्जे से सब इंस्पेक्टर की दो नकली वर्दी व एक लाख रुपये नगद बरामद किए गए. आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details