करनाल: गांव अराईपुरा जिला करनाल वासी रवि द्वारा थाना मधुबन में एक आरोपी द्वारा नकली पुलिस सब इंस्पेक्टर बन कर पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ऐंठने, धोखाधड़ी करने व रुपये वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के बारे में एक मामला दर्ज कराया गया था.
इसमें रवि उपरोक्त द्वारा आरोप लगाए गए कि आरोपी राजेश वासी गांव रतिया जिला फतेहाबाद कुछ दिन पहले उसके पास आया था और अपने आप को हरियाणा पुलिस में पी/एसआई भर्ती होने व एचपीए मधुबन में प्रशिक्षणरत होने का दावा करने लगा.
ये भी पढ़े- सिरसा: किसानों के समर्थन में दुकानदारों ने बाजार रखा बंद
आरोपी अपनी बड़े-बड़े लोगों के साथ जान-पहचान होने की बात कहकर पुलिस में भर्ती करवाने की बात कहने लगा. इससे रवि उसके झांसे में आ गया और उसे 3.5 लाख रुपये थमा बैठा. जब रवि को पुलिस में भर्ती नहीं कराया गया तो अपने साथ हुई ठगी का पता चला व रूप्ये वापिस मांगने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई.