करनाल: जिले की रामनगर पुलिस ने शुक्रवार को सोने का कोका चोरी करने वाली चार महिला आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इन महिलाओं ने एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में शिकायतकर्ता दर्शन सिंह ने बीते 21 मार्च को रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चार महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी.
मामले की आगामी तफ्तीश मुख्य सिपाही सुरेन्द्र कुमार थाना रामनगर को सौंपी गई. तफ्तीश के दौरान महिला टीम के सहयोग से 22 मार्च को दो महिला आरोपियों लक्ष्मी उर्फ लिच्छू पत्नी जितेंद्र व राजबाई पत्नी लख्मीचंद वासियान अरोड़ा कालोनी थाना शहर रतिया जिला फतेहाबाद को रामनगर से गिरफ्तार किया था. आरोपियों को 23 मार्च को पुलिस ने न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपनी दो अन्य महिला साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कही. इसके बाद बीते गुरुवार को अरोड़ा कालोनी में रहने वाली दो अन्य महिला आरोपियों भतेरी पत्नी करतार सिंह व सोनी पत्नी सोमी को भी रामनगर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने चारो आरोपियों के कब्जे से दुकान से चोरी किये गये सोने के 20 कोके बरामद कर लिए हैं.
शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देती थी महिलाएं- जांच में खुलासा हुआ कि ये महिलाएं एक गैंग (women gang in karnal) बनाकर ट्रैन में घूमती रहती हैं और किसी भी रेलवे स्टेशन पर उतर कर वहां के बाजार में जाकर सामान खरीदने के बहाने सामान चोरी करके मौके से फरार हो जाती हैं. यह गैंग इतने शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देती है कि दुकानदार भी चकमा खा जाता है. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी भतेरी व राजबाई के खिलाफ पहले भी चोरी करके का एक मामला वर्ष 2015 में जिला फतेहाबाद के एक थाने में दर्ज है. चारों महिलाओं को को पुलिस ने अदातल में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.