करनाल: त्योहार के समय साइबर ठग ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में ऑनलाइन सामान की बुकिंग करते समय ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि थोड़ी सी भी असावधानी बरतने पर आप भी साइबर ठगी (Cyber Crime in Karnal) का शिकार हो सकते हैं. करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर उपाय तरीकों की जानकारी होना है. ऐसी किसी धोखाधड़ी से बचने के लिए आमजन का साइबर अपराध के प्रति सावधान रहना अति आवश्यक है. करनाल पुलिस की तरफ से साइबर क्राइम से बचाने के लिए जागरूकता माह चलाया गया है. इसके तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को साइबर क्राइम के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
साइबर फ्राड से बचने के लिए ये बातें ध्यान रखें-
1. ऑनलाइन खरीदारी करते समय चेक करें कि वेबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस हो, न की केवल एचटीटीपी.
2. अगर कोई अपरिचित व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें.
3. एटीएम बूथ पर पैसे निकालते वक्त सावधान रहें, सजग रहें ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे. कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी एटीएम बूथ से कार्ड के द्वारा ट्रांजेक्शन करे तो अपना पिन किसी को ना बताए और ना दिखाएं.
4. ट्रांजेक्शन करने में असमर्थ होने पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता ना लें.