करनाल:प्राइवेट अस्पतालों को मात देने के लिए नागरिक अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा किया गया है. मरीजों की प्राइवेसी के लिए हर बेड पर पर्दे लगाए गए हैं. इसके साथ और भी कई बदलाव किए जा रहे हैं, ताकी मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.
अस्पताल में हो रहा है बदलाव
अस्पताल प्रबंधन की तरफ से स्टाफ के सभी सदस्यों का फिटनेस मेडिकल करवाया जा रहा है. मकसद है कि मरीजों को बेहतर इलाज मिले और प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज के लिए मजबूर ना होना पड़े. अधिकारियों की तरफ से मरीजों के साथ सादगी से पेश आने के लिए स्टाफ के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं अस्पताल के एंट्री गेट पर सभी वार्डों की लोकेशन दी गई है. कूड़े के निपटारे के लिए डस्टबिन लगाए गए हैं. मरीजों के बैठने की सुविधा, वार्ड का रास्ता बताने के लिए लोकेशन बोर्ड, पीने के पानी की व्यवस्था की गई है. सीरियस केस के लिए अस्पताल में लाल पट्टी बनाई गई है, जिससे मरीज बिना किसी रोक-टोक के सीधे डॉक्टर के पास जा सकेगा और तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके. इसके अलावा पीली और हरी पट्टी बनाई गई है, जो मरीज कम सीरियस हैं उनका स्ट्रेचर इन पट्टीयों से होकर जाएगा.