करनाल: कोरोना महामारी के दौर में लोगों की हिफाजत के लिए नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग सैनिटाइजेशन के काम में जुटा है. इसे लेकर प्रदेश के अर्बन लोकल बॉडी से प्राप्त आदेशों की पालना में नगर निगम की सैनिटाइजेशन ब्रांच ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग हिस्सों को शनिवार को सैनिटाइज करने का काम किया.
करनाल निगमायुक्त विक्रम ने बताया कि अब तक सैनिटाइजेशन ब्रांच और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीमों ने शहरे के मुख्य व कॉमर्शियल एरिया को सैनिटाइज कर दिया है. इसके लिए अग्निश्मन की बड़ी गाड़ी में सैनिटाइजर भरकर उसका स्प्रे करवाया गया है.