हमारा सांसद कैसा हो: सुनिए कैसा नेता चाहती है करनाल की जनता - karnal loksabha seat
हर 5 साल बाद चुनावों में नेताओं के चेहरे बदलते हैं, सियासत बदलती है लेकिन नहीं बदलते तो जनता के हालात. चलिए आपको सुनाते हैं कैसा हो अपना सांसद इसको लेकर सीएम सिटी करनाल की जनता की राय.
karnal loksabha seat
करनाल: लोकसभा चुनाव में देश की जनता अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र से नेता चुनकर संसद में भेजती है ताकि उनका नेता उनके मुद्दों को उठाए, उनके इलाके में विकास कार्य करें, उनके बच्चों को रोजगार दें. हर 5 साल बाद चुनावों में नेताओं के चेहरे बदलते हैं, सियासत बदलती है लेकिन नहीं बदलते तो जनता के हालात. चलिए आपको सुनाते हैं करनाल की जनता की राय.