हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: IG भारती अरोड़ा ने किया शेल्टर होम का निरीक्षण

संकट की इस घड़ी में सामाजिक संस्थाएं और प्रशासन के साथ मिलकर गरीब और प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगी हुईं हैं. लॉकडाउन के दौरान शेल्टर होम में प्रवासी मजदूरों के लिए 3 टाइम के खाने के साथ सुबह और शाम का प्रबंध किया गया है.

karnal ig bharti arora
karnal ig bharti arora

By

Published : Apr 2, 2020, 8:16 PM IST

करनाल: देश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद से लोग घरों से बाहर नही निकल रहें है. जिसके चलते लोगों को रोजी – रोटी का संकट गहराने लगा है. इस संकट की घड़ी में कुछ सामाजिक संस्थाएं और आम जन सहायता के लिए आगे आ रहें है.वहीं लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर गरीब और प्रवासी मजदूर को परेशानी उठानी पड़ रही है. इन लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं मिलकर खाने और रहने की व्यवस्था प्रदेशभर में कर रहीं हैं..

वहीं लॉक डाउन के चलते करनाल में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर खाने और रहने की व्यवस्था की. साथ ही करनाल रेंज की IG भारती अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया. इस दौरान IG भारती अरोड़ा ने वहां सेवा कर रहे सेवादारों का तालियां बजकार धन्यवाद किया.

करनाल रेंज की IG भारती अरोड़ा और पुलिस कप्तान सुरेंद्र सिंह भौरिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर शेल्टर होम में गरीब और प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगे तमाम सेवादारों का उत्साह बढ़ाने के लिए तालियां बजाई और उनका धन्यवाद किया. बताया जा रहा है कि ये सेवादार 24 घंटे राधा स्वामी सत्संग घर में बने शेल्टर होम में प्रवासी मजदूरों के लिए खाने और दूसरी सेवाओं में लगे हुए हैं.

करनाल रेंज की IG भारती अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ सभी शेल्टर होम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ये जानने की कोशिश की कि कहीं प्रवासी मजदूरों को यहां रहने में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. साथ ही पुलिस के जवानों ने प्रवासी मजदूरों को जरूरत का सामान जैसे ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन दिए. करनाल में 4 शेल्टर होम बनाए गएं हैं. जिनमें से 3 राधा स्वामी सत्संग घर में बने हुए हैं. वहीं एक शैल्टर होम कम्बोपुरा गांव में सामुदायिक भवन को बनाया गया है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 11 लोगों को किया गिरफ्तार

प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं मिलकर प्रवासी मजूदरों की हर संभव मदद करने का प्रयास में लगे हुए हैं. प्रवासी मजदूरों को तीन टाइम का खाना और सुबह और शाम को चाय दी जा रही है. प्रदेश सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान सभी प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम में रहने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details