हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अमूल घी में मिलावट! करनाल की रिटेल दुकान से लिए गए सैंपल - करनाल अमूल घी में मिलावट

करनाल में खाद्य विभाग की टीम ने अमूल के रिटेल विक्रेता की दुकान से सैंपल लिए हैं. विभाग को अमूल के घी में मिलावट होने की शिकायत मिली थी.

karnal amul ghee sample
अमूल घी में मिलावट!

By

Published : May 12, 2020, 1:07 PM IST

करनाल: दूध उत्पादन करने वाली बड़ी कंपनी अमूल के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. खाद्य विभाग को अमूल के घी में मिलावट की शिकायत मिली थी, जिसके बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करनाल में अमूल के रिटेल विक्रेता की दुकान से घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

विभाग की इस कार्रवाई से कंपनी के उत्पाद पर सवालिया निशान लग गया है. हालांकि अमूल विक्रेता का कहना है कि उसके पास सभी सामान के बिल मौजूद हैं और कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर से ही उसका सामान आता है. लेकिन उपभोक्ताओं को समान का बिल ना दिए जाने के सवाल का वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. उसने कहा कि जो ग्राहक बिल मांगता है उसे बिल दे दिया जाता है.

अमूल घी में मिलावट! करनाल की रिटेल दुकान से लिए गए सैंपल

ये भी पढ़िए:आज से मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन शुरू

वहीं खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर डॉ. संदीप कादयान ने बताया कि एक उपभोक्ता की शिकायत पर अमूल के स्थानीय विक्रेता से घी के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. वहां से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि शुरुआती जांच में अमूल घी को देखने के बाद घी कुछ संदिग्ध नजर जरूर आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details