करनाल: चेतावनी नोटिस जारी करने के बाद भी विकास शुल्क न भरने वालों के खिलाफ नीलोखेड़ी नगर पालिका ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. मंगलवार को नगर पालिका के अधिकारियों ने 50 लाख रुपये बकाया विकास शुल्क जमा न करवाने पर कर्मचारियों को बाहर कर बिजली बोर्ड कार्यालय को सील कर दिया. इसी के साथ अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने बिना विकास शुल्क जमा करवाए, सील तोड़ने या फिर छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
पालिका सचिव प्रिंस कुमार ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले नगरपालिका का बिजली कनेक्शन काट दिया था. जबकि बिजली विभाग से पालिका ने 50 लाख रुपए विकास शुल्क के लेने है और बिजली विभाग के बिल के 65 लाख रुपए नगर पालिका को देना है. बिजली विभाग के कर्मचारी जब हमारा बिजली कनेक्शन काटने आए तो उनसे कहा गया कि बाकी बचे 15 लाख का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली कनेक्शन काट कर चले गए. जिसके चलते पालिका ने यह कार्रवाई की है.