हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल डीसी निशांत कुमार ने की 2268 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की समीक्षा - karnal-dc-reviews-development-works

करनाल उपायुक्त निशांत कुमार ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की और कहा कि जो ठेकेदार निर्माण कार्य की निर्धारित समयावधि में बार-बार देरी कर रहा है, उसको पैनल्टी लगाएं, यदि फिर भी न मानें तो उनको ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए.

Karnal
Karnal

By

Published : Mar 25, 2021, 9:03 PM IST

करनाल:जिले के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 2268 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की, जिनमें मुख्यत: सड़कें व सरकारी भवन शामिल हैं.

बैठक में इन विकास कार्यों की प्रगति को लेकर वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित कार्यकारी अभियंता व ठेकेदार को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यों को तेज गति के साथ पूरा करवाएं ताकि इन विकास कार्यों का मुख्यमंत्री से उद्घाटन करवाकर जनता को समर्पित किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो ठेकेदार निर्माण कार्य की निर्धारित समयावधि में बार-बार देरी कर रहा है, उसको पैनल्टी लगाएं, यदि फिर भी न मानें तो उनको ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए.

ये भी पढ़े- अंबाला में 12 साल बाद गैंगवॉरः लॉरेन्स बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग आमने-सामने! दिनदहाड़े दो की हत्या

उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से एक-एक विकास कार्यों की क्रमवार देरी का कारण पूछा तो इस पर उनका कहना था कि कोरोना काल के चलते ठेकेदारों के सामने श्रमिकों की समस्या रही है. इसके अलावा समय पर बिजली के खंबे को हटाने व पेड़ की कटाई न होना रहा है.

इस पर उपायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा जिला वन मंडल अधिकारी को निर्देश दिए कि बिजली के खंबे को हटाया जाए तथा पेड़ों की कटाई करवाई जाए. उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को यह भी कहा कि एनओसी भी समय पर जारी करें ताकि विकास कार्यों को पूरा करवाने में कोई विलम्ब ना हो.

बैठक में करनाल-इंद्री फोरलेन रोड के ठेकेदार ने बताया कि सैंट्रल वर्क का कार्य जारी है, बर्म का कार्य पूरा होने के बाद आगामी 30 अप्रैल तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उपायुक्त ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि हर सप्ताह अपनी प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में दें.

ये भी पढ़े- 'लव जिहाद' पर हरियाणा में आ सकता है अध्यादेश, बजट सत्र में पेश नहीं हुआ था बिल

इसी प्रकार कार्यकारी अभियंता दलेल सिंह ने बताया कि 175 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे करनाल-कैथल रोड फोरलेन का कार्य 90 प्रतिशत हो गया है, शेष कार्य को अगले 15 दिनों में पूरा करवा दिया जाएगा. इसी प्रकार 250 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे करनाल-असंध रोड की प्रगति के बारे में कार्यकारी अभियंता आर.के. नैन ने बताया कि स्ट्रॉम वाटर ड्रेन का कार्य पूरा हो चुका है तथा 40 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे करनाल-मुनक रोड पर शेष बची करीब 600 मीटर सड़क के निर्माण को लेकर चेंज ऑफ लैंड तथा सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए सरकार के पास केस भेजा गया है. जैसे ही स्वीकृति मिलेगी कार्य को पूरा करवा दिया जाएगा.

कार्यकारी अभियंता दलेल सिंह दहिया ने बताया कि 35 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे करनाल-कुंजपुरा रोड का कार्य पूरा हो चुका है, ब्रिज का कार्य भी 31 मई तक पूरा करवा दिया जाएगा. नीलोखेड़ी-कारसा-ढांड रोड का निर्माण कार्य भी आगामी 31 मई तक पूरा हो जाएगा, इस कार्य पर 35 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.

ये भी पढ़े- करनाल में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- सरकार बताए बातचीत के लिए जगह और तारीख

उन्होंने बताया कि 89 करोड़ रुपये की लागत से वेस्टर्न बाईपास के द्वितीय चरण के निर्माण बारे वन विभाग को एनओसी के लिए अप्लाई किया गया है तथा डीएनआईटी अंडर प्रोसेस है. उन्होंने करीब 105 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे करनाल-मेरठ रोड फोरलेन कार्य के बारे में बताया कि 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, नगला-मेघा चौंक पर फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि देवी लाल चौंक से लेकर शुगरमिल के गेट तक के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें.

उन्होंने बताया कि 1300 करोड़ रुपये की लागत से ईस्टर्न बाईपास का निर्माण करवाया जाना है जिसकी एनएचएआई द्वारा डीपीआर तैयार करवाई जा रही है. इस कार्य को आगामी 21 जून से शुरू करवाया जाएगा.

समीक्षा बैठक में जिला में बन रहे छह सरकारी कॉलेज भवनों को लेकर उपायुक्त ने लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रयास करें कि इन कॉलेजों के भवन जल्द से जल्द बनकर तैयार हों ताकि इस सत्र से कक्षाएं शुरू हो सकें. इस पर कार्यकारी अभियंता आर.के. नैन व ठेकेदार ने आश्वासन दिया कि राजकीय कॉलेज जयसिंहपुरा का निर्माण कार्य 31 मई तक पूरा किया जाएगा. इस कार्य पर करीब 19 करोड़ 77 लाख रुपये की राशि खर्च होगी. इसी प्रकार राजकीय महिला कॉलेज जुंडला का कार्य भी 31 मई तक पूरा करवा दिया जाएगा. इस कार्य पर 17 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि खर्च होगी.

ये भी पढ़े- रोहतक: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध

उन्होंने बताया कि राजकीय महिला कॉलेज पाढा का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, इसका एक ब्लॉक जून माह तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस भवन पर करीब 17 करोड़ 65 लाख रुपये की राशि खर्च होगी. इसी प्रकार राजकीय महिला कॉलेज बस्तली में भी 11 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. इसका 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जून माह तक एक ब्लॉक बनकर तैयार हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि राजकीय महिला कॉलेज बसताड़ा में 17 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इस कॉलेज का एक ब्लॉक 21 जून तक तैयार हो जाएगा तथा राजकीय महिला कॉलेज तरावड़ी में भवन का निर्माण करवाया जाएगा और इसकी रिवाईज अप्रूवल के लिए केस सरकार को भेजा गया है. राजकीय कॉलेज अराईपुरा में एनसीसी अकादमी से संबंधी पांच ब्लॉक बनाए जाने थे जिनमें से तीन का कार्य पूरा हो चुका है तथा दो का कार्य शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details