करनाल:कोरोना की दूसरी लहर के बीच कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त आईसीयू बेड व डॉक्टरों की संख्या सुनिश्चित रहे, इसके व्यापक इंतजाम के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. शहर के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आईसीयू बेड की अगले एक-दो दिन में संख्या 50 की जाएगी, लेकिन उसी हिसाब से डॉक्टर और पेरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता बनी रहे, इसे लेकर शुक्रवार को उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने आईएमए के डॉक्टरों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते शख्स हुआ गिरफ्तार
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के केसों में वृद्धि को देखते प्राइवेट डॉक्टरों की ओर से सपोर्ट के लिए ये मीटिंग बुलाई गई है, लेकिन प्रशासन चाहता है कि प्राइवेट अस्पतालों का काम भी सुचारू रूप से चलता रहे. उन्होंने कहा कि केसीजीएमसी में वेंटिलेटर व मॉनिटर की कोई कमी नहीं है, कुछ डॉक्टर व पेरामेडिकल स्टाफ की जरूरत है. हर आईसीयू में एक एनस्थिसिया व फिजीशियन का इंतजाम रखना जरूरी है.