करनाल: उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होने दी जाएगी. जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर ऑक्सीजन बैंक यानि ऑक्सीजन ऑन व्हील की सेवा शुरू करके एक नई पहल की है.
ऑक्सीजन ऑन व्हील में करीब 50 से 60 सिलेंडर उपलब्ध रहेंगे, इसलिए ऑक्सीजन को लेकर किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है. हर अस्पताल में जरूरतमंद व्यक्ति तक ऑक्सीजन की उपलब्धता रहेगी. प्रशासन की ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर भी कड़ी नजर है. अब तक करीब 150 सिलेंडर जब्त किए गए है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट पर चंडीगढ़ प्रशासन ने की राजनीतिक पार्टियों के साथ मंथन
उपायुक्त निशांत कुमार यादव मंगलवार को तलवार एजेंसी गैस प्लांट का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा, एसीयूटी नीरज कादियान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण के नोडल अधिकारी गौरव कुमार, इंद्री के बीडीपीओ अंग्रेज सिंह उनके साथ थे.