करनाल: सीएम सिटी करनाल के गोदर गांव में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत संदिग्ध बताई जा रही है. हालांकि मृतका मीना के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर मारपीट करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल ( Kalpana Chawla Medical College Karnal) में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिवार वालों को सौंप दिया है.
मृतक महिला के भाई अरुण ने बताया कि उसके बहन मीना की शादी साल 2014 में गोदर गांव करनाल (Gondar Village Karnal) के रहने वाले सुशील के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही उसके सुसराल वाले मीना को दहेज के लिए परेशान करने लगे (Dowry Case In Karnal) थे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायत भी हुई. बावजूद इसके मीना के ससुराल वाले लगातार उसे परेशान कर रहे थे.
करनाल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतक मीना के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार के दिन वह अपनी बहन के लिए फोन लेकर आया था. घर आने के बाद जब उसने अपनी बहन से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान मीना ने मुझे बताया कि यह लोग मुझे मारना चाहते हैं. अरूण ने बताया कि शुक्रवार को उसकी अपने बहन से शाम करीब 4 बजे बात यह बात हुई थी.
एक घंटा के बाद उनकी बहन के पति सुशील का फोन आया कि मीना ने फंदा लगा लिया है जो अभी ठीक है और बात कर रही है. आप लोग निसिंग हॉस्पिटल करनाल (Nising Hospital Karnal) में जल्दी आ जाएं. मृतक के भाई ने बताया कि चार-पांच दिन पहले मीना के पति के भांजे का फोन बच्चों से गिर कर टूट गया था. इसके बाद से ही ससुराल वाले मीना के साथ चार-पांच दिन से लड़ाई कर रहे थे. इसी वजह से उसने अपनी बहन के लिए फोन खरीदा था. मृतका के भाई ने अंदेशा जताया है कि उसके बहन की हत्या की गई है. क्योंकि मृतका ने जिस रस्सी से फंदा लगाया था उसे पुलिस ने सुशील के घर के पास बने तालाब से बरामद किया है.
वहीं निसिंग थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार देर शाम महिला द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली (Suicide In karnal) थी. मतका मीना के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर उसको आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं. शिकायत के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मीडिया ने जब थाना प्रभारी से पूछा कि परिवार वाले हत्या का भी आरोप लगा रहे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बात की हमे कोई कंप्लेन नहीं दी गई है. अगर ऐसी कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी.