करनाल: सीएम सिटी करनाल में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं शुक्रवार को जिले में 80 नए कोरोना मरीज मिले हैं और तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है.
शुक्रवार को जिले में कोरोना से हुई मृत्यु में एक प्रेम नगर से 77 वर्षीय बुजुर्ग, दूसरी हकीकत नगर से 50 वर्षीय महिला और सदर बाजार के 51 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.
करनाल में शुक्रवार को मिले 80 नए कोरोना मरीज, देखें वीडियो जिले में अब तक के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2494 है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 765 है. इसके अलावा 1704 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं और अब तक 28 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में गुरुवार को 1293 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 962 हो गई. वहीं अब तक प्रदेश में 59 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं गुरुवार को प्रदेश में 12 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. गुरुवार को प्रदेश में 1077 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 48,690 हो गई है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी की जनविरोधी नीतियां और किसान विरोधी बयान खुद ही उसकी लुटिया डुबो देंगे: हुड्डा