करनाल: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इस बीच करनाल जिले से राहत भरी खबर आई है. करनाल जिले से गुरुवार को रिकॉर्ड 421 कोरोना सैम्पल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आ गई है. सभी 421 सैम्पल नेगेटिव मिले हैं.
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि शुक्रवार को करनाल जिले में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मामला नहीं मिला है. जिले में अभी स्थिति काबू में है, 125 पॉजिटिव केसों में से 49 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई है. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा अब गुरुकुल नीलोखेड़ी में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां कोविड के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को रखा जाएगा.
जिले में कोरोना की स्थिति