करनाल:करनाल के जयवीर मक्कड़ ने अंडर-14 की हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता में करनाल और हरियाणा का नाम रोशन किया है. करनाल का रहने वाला जयवीर मक्कड़ 13 वर्षीय हॉर्स राइडिंग खिलाड़ी है. जिसने दिल्ली में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है.
जयवीर मक्कड़ ने बताया कि वो पिछले 5 सालों से हॉर्स राइडिंग करता है और तीन बार पहले भी वो नेशनल में प्रतियोगिता में भाग ले चुका है. लेकिन पहले तीन बार उसको निराशा का सामना करना पड़ा है.
जयवीर मक्कड़ की मेहनत लाई रंग इसके बाद भी जयवीर लगातार मेहनत करता रहा और हाल ही में उन्होंने दिल्ली कैंट में आयोजित नेशनल अंडर -14 चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. जयवीर देहरादून के दून स्कूल में पढ़ता है और हॉर्स राइडिंग की कोचिंग चंडीगढ़ में रहकर ले रहा है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: दरिंदों ने नेपाली महिला के पति को बनाया बंधक, आंखों के सामने किया गैंगरेप
बताया जा रहा है कि जयवीर सुबह और शाम प्रैक्टिस करता है. उसका लक्ष्य है कि वो इंडिया को वर्ल्ड लेवल पर रिप्रेजेंट करें और इंडिया के लिए गोल्ड लेकर आए. जयवीर मक्कड़ के पिता पुनीत मक्कड़ ने बताया कि उके परिवार में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि उनके बेटे ने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है.