हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जश हत्याकांड करनाल: अदालत ने आरोपी अंजली की पुलिस रिमांड 2 दिन बढ़ाई - jash hatyakand latest news

करनाल जश हत्याकांड (Jash murder case Karnal) की प्रमुख आरोपी अंजली की पुलिस रिमांड दो दिन बढ़ा दी गई है. पुलिस अभी भी इस हत्या का पूरा खुलासा नहीं कर पाई है. तीन दिन की पुलिस रिमांड में पुलिस की पूछताछ पूरी नहीं हो पाई. इसीलिए अदालत उसकी रिमांड बढ़ाने की अपील की गई.

jash hatyakand latest news
jash hatyakand latest news

By

Published : Apr 13, 2022, 2:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 3:11 PM IST

करनाल: बहुचर्चित जश हत्याकांड (Jash murder case) की मुख्य आरोपी अंजली की पुलिस रिमांड तीन दिन अदालत ने बढ़ा दी है. पुलिस ने जश की हत्या के आरोप में अंजली को 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उसे तीन दिन की रिमांड पर अदालत ने भेजा था. तीन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने आज उसे फिर इंद्री कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने अदालत से उसकी रिमांड दो दिन और बढ़ाने की मांग की थी. दरअसल जश की हत्या के कई अनसुलझे सवालों का जवाब अभी भी पुलिस नहीं तलाश पाई है.

क्या है जश हत्याकांड करनाल-घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है. 5 अप्रैल की दोपहर में जश अपनी मां से पैसा लेकर खाने की चीज खरीदने के लिए निकला था. उसके बाद वो लापता हो गया. उसके बाद परिवार के विकास ने शिकायत दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है.

जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया. सीसीटीवी फुटेज में बाबा की चाल और थैले की बड़ी साइज को देखकर सबको उसी पर शक हुआ. पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध बाबा को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान बाबा की भूमिका नहीं पाई गई. इसके बाद गांव में गांव वालों के साथ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. 6 अप्रैल सुबह पुलिस के सर्च अभियान में 10 से 12 घरों की तलाशी बाकी थी. इसी दौरान बच्चे का शव पड़ोस के घर में जानवरों के लिए बनी टीन की छत पर फेंक दिया गया.

जश को अंजली ने मारा? इस हत्या के आरोप में पुलिस ने जश की चाची को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने कई खुलासे किए. पुलिस के मुताबिक अंजली ने कबूल किया है कि उसी ने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंटकर हत्या की है. आरोपी चाची अंजली ने पुलिस को बताया कि उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसी दौरान उसने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोट दिया. इसके बाद चाची ही पड़ोस की छत पर बच्चे के शव को फेंक आई.

ये भी पढ़ें-करनाल जश हत्याकांड: मोबाइल गेम खेल रहा था बच्चा, चाची ने चार्जर की तार से घोंट दिया मासूम का गला

ये भी पढ़ें- करनाल जश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बीए पास चाची कैसे बन गई मासूम भतीजे की हत्यारिन?

Last Updated : Apr 13, 2022, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details